हजारों रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ, मामला दर्ज
city24news/@ऋषि भारद्वाज
पलवल| राष्ट्रीय राजमार्ग बाबरी मोड स्थित अनाज मंडी में बनी आढ़त की दुकान से लाखों रुपये के सामान व हजारों रुपये नकदी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के समय अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडक़र दुकान का जंगला तोड़ दिया और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच अधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार बाबरी मोड स्थित 99 एकड़ में बनी अनाज मंडी में मां भगवानी सन्स नामक आढ़त की दुकान चलाने वाले धीरेंद्र डागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडऩे के बाद दुकान की खिडक़ी को तोडक़र दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। चोर दुकान लगी हुई एलईडी, बैटरी, इन्वर्टर और 35 हजार 480 रुपय चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।