दो बड़े राजनैतिक परिवारों के खिलाफ तीसरे मोर्चा का गठन किया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। इसी कड़ी में नूंह विधानसभा से दो बड़े राजनैतिक परिवारों के खिलाफ तीसरे मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें कई नेताओं के साथ पूर्व सरपंच व पार्षद मैदान में आ गए हैं। इनका मकसद दोनों राजनीतिक परिवारों को घेर कर अपना उम्मीदवार को जिताना है।
इसके लिए नूंह में एक बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार किया गया। तीसरे मोर्चे से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे मोर्चा नाम से संगठन बनाकर उन्होंने एक बड़े राजननीतिक व सामाजिक बदलाव के लिए एक छोटी सी मुहिम शुरू की है। यह नूंह विधानसभा के लोगों के सम्मान की शुरूआत है। इस मौके पर फकरूद्दीन चंदेनी ने कहा कि तीसरे मोर्चे के नूंह विधानसभा में बदलाव की मुहिम को गांव गांव के साथ नूंह शहर में बड़ा सहयोग मिल रहा है। इससे आने वाले समय में एक बड़ा बदलाव निश्वित तौर पर होगा।
इस अवसर पर नूंह विधानसभा से पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान व गुरूगाव लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी हाजी सोहराब खान खेड़ी, फख़़रूदीन चंदेनी के साथ तीसरे मोर्चा के अन्य लोगों में पूर्व चेयरमैन शकुर खान कैराका, डॉ हनीफ पूर्व सरपंच फिरोजपुर नमक, लियाक़त सरपंच सुडाका, , इमरान सरपंच अड़बर, अल्ताफ़ सरपंच मालब, वहीद सरपंच मेवली, ख़ुर्शीद सरपंच अलालपुर, फखरू सरपंच रानीका, सरपंच मरोड़ा, रफीक हथौड़ी सरपंच खेड़ला, हमीद सरपंच बाबूपुर, सुहेल फारूक सरपंच कैराका, याकूब सरपंच मेवली, साजिद सरपंच गोलपुरी, आजाद सरपंच नल्हड़, हमीदा सरपंच आकेड़ा, इरफ़ान रेवासन, हाजी रफ़ीक पल्ला, तारीफ सरपंच रायपुरी, मोहसीन जमालू सरपंच जयसिंगपुर , मंजूर मुरादबास, समीम एडवोकेट सलाहेड़ी, मुबारक रसीद सरपंच ठेकड़ा व ढेंकली, नसीम पार्षद नूंह, ज़ाहिद ठेकेदार आकेड़ा, इमरान वकील सालाहेड़ी, असलम सलंबा, ब्लॉक समिति मेम्बर सूबेखान, जमील सरपंच मेवली, रहीस सरपंच पलड़ी, आबिद सलंबा, नियाजू प्रधान, निखिल पार्षद नूंह, अब्बास सरपंच निजामपुर, असलम मेवली , क़ारी यूसुफ़ सतपुतियाका, रफ़ी अड़बर, अली मोहम्मद उर्फ ढोलू निजामपुर, महमूद उल हसन एडवोकेट कैराका, आमीन अड़बर, जमशेद सलाहेड़ी, खुर्शीद सालाहेड़ी, रफीक उर्फ़ रफ्फी अडबर , शेरू अड़बर, चंदेनी गांव से जैकम सरपंच, बिलाल प्रधान, हाजी सुबत , जुलफिक़ार वकील सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।