4 साल से अधिक की अवधि से फरार चल रहे आरोपी पर कसा शिकंजा
मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल की सलाखों के पीछे
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में होडल थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार की टीम ने जानलेवा हमला वारदात में 4 साल से अधिक की अवधि से फरार चल रहे आठवे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
होडल थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार मामले मे मुकेश कुमार निवासी तिहाब पट्टी होडल ने दिनांक 5 जनवरी 2020 को अपनी दी शिकायत में बताया कि उसे फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अमित जो उसका चचेरा भाई है को भैरो वाली चौपाल के अन्दर गोली मार दी है। इलाज के लिए ले जाते समय अमित ने उसे पर हमला करने वाले आरोपियों के नाम बतलाए। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने पहले ही सात आरोपियों तनुज उर्फ़ भोला,योगेस उर्फ योगी, पवन,ईशु उर्फ़ इंदर, जीतू उर्फ़ जीतेन्द्र, कल्लू उर्फ़ भरत एवं संदीप उर्फ़ सपेरा को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार कर उनसे वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टे एवं डंडे बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया था। प्रभारी थाना ने आगे बतलाया की मामले में जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह की टीम ने आज दिनांक 17 अगस्त को वारदात में तभी से फरार चल रहे आठवें आरोपी बलबीर निवासी सोंध को पुन्हाना मोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।