सराय ख्वाजा में मना अठहत्तरवां स्वाधीनता दिवस
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में अठहत्तरवां स्वाधीनता दिवस परंपरा अनुसार मनाया गया। मनचंदा ने बताया कि स्वाधीनता समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव समारोह में विद्यालय की जिला टॉपर वाणिज्य की छात्रा लिपि को ध्वजारोहण के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। निवर्तमान पार्षद जितेंद्र यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य गण, अध्यापक, छात्र, छात्राएं तथा विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। प्राचार्य मनचन्दा ने बताया कि जिला टॉपर सराय ख्वाजा की छात्रा लिपि, निवर्तमान पार्षद जितेंद्र यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्योंं तथा गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्राचार्य मनचन्दा, विद्यालय प्रबंधन समिति और समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि पार्षद जितेंद्र यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य मनचन्दा, स्टाफ सदस्यों और एस एम सी सदस्यों ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मंच संचालन और प्रबंधन के लिए अध्यापक अजय गर्ग, दिनेश, सोनिया, सुनील सभी अध्यापकों, गणमान्य अतिथियों और विद्यार्थियों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए स्वाधीनता दिवस की बधाई दीं।