पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल से हथीन से कांग्रेस नेता बलजीत डागर के लिए टिकट की मांग की
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज हो गईं हैं उसी का ताजा उदाहरण इस समय सामने आया जब डागर पाल के प्रधान चौधरी धर्मवीर के नेतृत्व में डागर और रावत पाल के गणमान्य व्यक्तियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल से उनके आवास पर मुलाकात कर हथीन से कांग्रेस नेता बलजीत डागर के लिए टिकट की मांग की। इस दौरान करन सिंह दलाल ने उक्त लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की वह इलाके की आवाज को पार्टी हाईकमान तक अवश्य पहुंचाने का काम करेंगे। डागर पाल के प्रधान चौधरी धर्मवीर ने कहा की बलजीत डागर की टिकट के लिए आज पूर्व मंत्री करन सिंह दलाल से हुई मुलाकात सकारात्मक है और उन्हें यकीन है की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को दरकिनार नही करेगी। उन्होंने कहा की आज के समय में बलजीत जैसे युवा की हथीन को सख्त जरूरत है क्योंकि आज हथीन क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और रोजगार जो हर घर और हर व्यक्ति की जरूरत है उसे जूझ रहा है ऐसे में अब जरूरत है ऐसे व्यक्ति की को आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ सके युवाओं को रोजगार दे सके। वहीं गांव अहरवां के पूर्व सरपंच और पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार के भांजे मोहित रावत ने कहा की हमारा इलाका कृषि पर आधारित है लेकिन किसान आज परेशान है उनकी कोई सुनने वाला नहीं है इसी लिए हमने पूर्व मंत्री करण दलाल से मुलाकात की है और किसान हितैषी व्यक्ति के लिए टिकट की मांग की है। वहीं करतार डागर ने कहा की युवाओं को रोजगार नही मिलना बहुत बड़ी समस्या है अगर कोई व्यक्ति राजनीति और सत्ता से दूर रहकर युवाओं को सोच सकता है तो फिर ऐसे लोगों की राजनीति में भी जरूरत है। इस मौके पर ईमरत सरपंच, सुभाष कैराका, नानक मेंबर, सरफराज नेताजी, रवि कुमार के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।