हर भारतवासी आज देश भक्ति के रंग में रंगा है : डॉ. अभय सिंह यादव
आज हर गली, हर मोहल्ले के हर घर हर दफ्तर में तिरंगा और हर वाहन तथा हर हाथ में तिरंगा है
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराया तिरंगा
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराते हुए हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने देश-प्रदेश एवं जिला वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाना चाहिए। इसके पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र भेंट कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डिविजनल कमिश्नर संजय जून, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम शिखा अंतिल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा सहित शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला वासियों को संबोधित करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूँ और उन वीर सैनिकों की भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं । उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करें. इसके लिए हम अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बना रहे हैं। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिक व अर्धसैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आई.ई.डी. (क.ए.ऊ.) ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम:
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इनमें मुख्य रूप से सर्वोदय हॉस्पिटल से मूक/बधिर बच्चों द्वारा ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश मेरा रंगीला, वंदे मातरम् गीत पर नृत्य प्रस्तुति, श्री राम मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा चक दे इंडिया, दंगल, इंडिया वाले गीत पर रंगारंग प्रस्तुति, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के गीत पर प्रस्तुति, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-2 के छात्र-छात्राओं द्वारा परचम लहरा दो और राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी गीत पर रंगारंग डांस की प्रस्तुति दी गयी।
पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी किया गया है सम्मानित:
इनमें मुख्य रूप परेड कमांडर अमन यादव, प्रथम स्थान हरियाणा पुलिस से पीएसआई ललित कुमार, द्वितीय स्थान हरियाणा पुलिस (महिला ) से पीएसआई कविता और तृतीय स्थान एनसीसी नेवी (जूनियर विंग) से प्रिंस कुमार ने प्राप्त किया।
सम्मानित होने वाले महानुभावों का विवरण :
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होने वाले महानुभावों में मुख्य रूप से जिला शिक्षा विभाग से सतेन्द्र सौरोत, केशव दत्त, यशपाल, जिला विकास एवं पंचायत विभाग से लिपिक मनप्रीत सिंह, कंप्यूटर आॅपरेटर अजय, उप वन राजिक अधिकारी अफजल खान, जिला बाल संरक्षण ईकाई से डाटा एनालिस्ट शिखा, उपायुक्त कार्यालय से सहक मुकेश कुमार, सहायक गौरव नाग, एसपीओ उदय राज, एसपीओ रामबीर, सिपाही हेमंत कुमार, लिपिक सोनू, लिपिक कुलभूषण, लिपिक गजेंद्र, कंप्यूटर आॅपरेटर वर्षा, परवीन, प्रेमपाल, जीतू, नीरज, सेवादार अभिषेक, जंग बहादुर, गनमैन, जितेंद्र, चालक जगत सिंह और नकुल कुमार, आबकारी व कराधान विभाग से कर निरीक्षक राजीव कुमार और संदीप कुमार, पुलिस उपायुक्त कार्यालय से विद्या सागर, एसआई नारेह कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक जान मोहम्म्द, मुख्य सिपाही जोगेंद्र सिंह, निरीक्षक सतीश, मुख्य सिपाही मनोज कुमार, उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, सिपाही नरेश कुमार, ईएसआई विजय कुमार, मुख्य सिपाही जफर इकबाल, सिपाही विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक दीपक, रेड क्रॉस विभाग से आर.के विज, विमल खंडेलवाल, अंकुर शरण, अजय शोरवंशी, उच्च शिक्षा विभाग से अंकित कौशिक, डॉ सुप्रिया ढांडा, प्रभारी जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास, हरियाणा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो से अशोक कुमार, भारत विकास परिषद से नीतू माहेश्वरी और आरती अग्रवाल, एचएसवीपी से कृष्ण अरोरा, मोहम्मद शाकिर हुसेन, रेखा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से नीरज, एपीओ जय सिंह, क्रीड जोनल मेनेजर आरती, चालक श्याम सिंह, गनमैन नाहर सिंह, चुनाव कार्यालय से कानूनगो नितिन, आॅपरेटर प्रमोद, आॅपरेटर योगेश डागर, ज्योत्सना चावला, हिमांशु पांचाल, कार्यकारी अभियंता अरविन्द कुमार, शिवदत्त शर्मा, चुनाव कानूनगो तिलक राज, जूनियर प्रोग्रामर हरमीत कौर, कंप्यूटर प्रोग्रामर अमित, सेवादार सुंदर, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, रविंद्र सिंह, नफे सिंह अधाना, रवि सिंह, आनंद कुमार, डी एच बी वी एन विभाग से एसडीओ नरेश कुमार, एलडीसी मोनिका सिंह और अन्य विभाग से बीआर माँगा, रेखा, ब्रह्माकुमारी पूनम, सतीश सिंघल, तपन पराशर और शमशेर सिंह सम्मानित हुए।