एसडी शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने प्रबन्धन समिति सदस्यों के साथ तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद जूनियर कीड्स के विद्यार्थियों ने ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी तथा सीनियर कीड्स के विद्यार्थियों ने ‘धरती सुनहरी अम्बर नीला’ एवं ‘रंगीला-रंगीला है देश मेरा’ गीत पर नृत्य कर अभिभावकों का मन मोह लिया। उसके बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं ने मै हरियाणा की छोरी के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश दिया। ज्गदेव यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। विश्वशक्ति के रूप में 21वीं शदी भारत की है। प्रत्येक युवा को कर्मयोगी बनना होगा। परिश्रम एवं मेहनत के बल पर देश को दूनिया की सर्वोत्तम शक्ति बनाना है। जिसमें देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य औमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र कुमार, इन्दु गेरा, स्नेहलता, संदीप कुमार सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।