देश की महान विभूतियों की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवसःनरेंद्र गुप्ता

0

कनीना में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद के विधायक ने किया ध्वजारोहण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बारिश के बीच मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह के मुख्यातिथि फरीदाबाद के नरेंद्र गुप्ता थे। जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरगें को सलामी दी। विधायक प्रशासनिक दस्ते के साथ शहीद स्मारक पर श्रधासुमन कर रहे तो बारिश शुरू हो गई और समारोह स्थल तक पंहुचते-पंहुचते और अधिक तेज हो गई। नतीजतन पुलिस तथा एनसीसी कैडेट टुकडी ने बरसती बारिश में परेड की। बारिश के चलते काॅलेज के उपरगामी हाॅल में मुख्यातिथि का सम्बोंधन हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। आज का दिन ऐसी सभी महान विभूतियों को याद करने का दिन है। पिछले 10 साल से हरियाणा में हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्रीनायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। गुप्ता जी ने कहा कि किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ा गया है। खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। पेरिस ओलम्पिक में हमारे प्रदेश के खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं व पूरी दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके सम्बोधन के बाद विभिन्न 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से औतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जेएमआईसी प्रवीन कुमार, तहसीलदार संजीव नागर, नपा सचिव समयपाल सिंह, बीआरसी दिलबाग सिंह, थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार, भाजपा नेता जसवंत यादव, कुलदीप साहनी, नीजर मित्तल, लख्मीचंद, अतरलाल, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, शिक्षक अम2त सिंह, कंवरसैन वशिष्ठ,पटवारी अनूप सुहाग, राजसिंह, औमप्रकाश,दीपक वशिष्ठ के अलावा अन्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *