गुरुग्राम मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वजारोहण

0

उपमंडल कोसली में विधायक अटेली सीताराम यादव व बावल में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया करेंगी राष्ट्रीय ध्वजारोहण
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी।।भारत देश की आजादी का त्यौहार 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का गुरूवार 15 अगस्त को रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल में राष्ट्रप्रेम व देश भक्ति के साथ भव्य व गरिमामयी ढंग से किया मनाया जाएगा। रेवाड़ी में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय समारोह सहित उपमंडल बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार व कोसली में एसडीएम कोसली उदय सिंह अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

रेवाड़ी में गुरूवार 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुग्राम मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। वहीं उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल कोसली में अटेली के विधायक सीताराम यादव तथा उपमंडल बावल में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट की टुकडियां डीएसपी एवं परेड इंचार्ज पवन कुमार की अगुवाई में दिखेंगी। समारोह में हरियाणा पुलिस पीएसआई कर्ण सिंह, महिला पुलिस एएसआई प्रवीण कुमार, दुर्गा शक्ति एएसआई प्रमिला, होम गार्डस प्लाटून कमांडर सुधीर, सैनिक  स्कूल कैडेट सौरव यादव, एनसीसी ब्वायज सीनियर कैडेट साहिल, एनसीसी गल्र्स सीनियर कैडेट रोजी यादव, एनसीसी गल्र्स जूनियर कैडेट गीतांशु, स्काउट हर्ष यादव जेएनवी नैचाना, गर्ल्स गाइड की टुकड़ी गाइड प्रिया सेन तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी प्रहरी लक्ष्मी के नेतृत्व में परेड करेंगी। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *