क्लर्क कर्मचारियों ने की हड़ताल

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल लघु सचिवालय गेट के सामने दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों का कहना कि अब सरकार के जूठे आश्वाशन में हम नही आएंगे, जब तक सरकार वित विभाग से सम्मान जनक वेतन को लेकर नोटिफिकेशन जारी नही करेगी, हम धरना स्थल से नही जायेंगे, हम अपना धरना जारी रखेंगे। सरकार और बड़े अधिकारियों ने हमारी मांग को जायज ठहराया है परंतु वेतनमान बढ़ाने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है जो कि सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है। यदि सरकार द्वारा पिछले साल हमारी मांग को पूरा कर दिया होता तो आज लिपिक वर्गीय कर्मचारी हड़ताल पर नही होता। आम जन मानस को और सरकार हो रही परेशानी की पूर्ण रूप से हरियाणा सरकार जिम्मेदार है, लंबे समय से सम्मानजनक वेतनमान की लड़ाई लड़ रही क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने मजबूरन हड़ताल का आह्वान किया, क्योंकि सरकार मांग को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रही है। सरकार ने समय-समय पर जैसे की नर्सिंग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, एम पी एच डब्ल्यू, जेबीटी, ड्राइवर आदि विभिन्न कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाया है, परंतु सरकार ने लिपिक का  21700 का नोटिफिकेशन जारी करके सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा देने वाले काम किया है। अब यदि हरियाणा सरकार मांग पर कोई फैसला नहीं लेती तो मजबूरन हमें  हड़ताल को अनिश्चितकाल हड़ताल में बदलने का काम करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *