बरसाती पानी ने लगाया नेशनल हाइवें पर जाम

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे रविवार और सोमवार की शाम को तथा मंगलवार को सुबह हुई बारिश में नहर में बदल गया। बीच हाईवे की दोनों साइड की पूरी 6 लेन और दोनों सर्विस रोड पर दो से ढाई फुट तक जलभराव हो गया। सुबह में तेज बारिश और नालों की सफाई न होने की वजह से हाईवे पर हुए जलभराव में कारें और दो पहिया वाहन बंद हो गए, जिससे जाम लगना शुरू हो गया। सुबह आठ बजे से लेकर रात 9 बजे तक हाईवे पर दोनों साइड में जाम बना रहा। हालांकि पम्प और टैंकरों के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान जाम से लोगों को रूबरू होना पड़ा और पर नाले चोक होने के कारण पानी फेंकने में नाकाम रहे। हजारों वाहनों के जाम में फंसने के कारण लोग परेशान रहे। जिन्हें रूट की जानकारी थी, वह उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे से बाईपास की तरफ अपने वाहन कर लिए, लेकिन जो अंजान थे, वे जाम में जूझते रहे।

दो से ढ़ाई फुट पानी में लगा जाम: हाइवें पर पानी की निकासी शुरू से ही न के बराबर है, जरा सी बरसात में पानी भर जाता है और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम का मुख्य कारण सड़कों का खराब होना है और नेशनल हाईवें पर दोनों तरफ रॉग साइड वाहनों का चलना तथा सड़कों के दोनों तरफ कब्जे होना है। ऐसे में जाम के कारण लोगों का समय खराब हो रहा है। ऐसा ही नेशनल हाइवें पर देखने को मिला, दस मिनट वाला रास्ता दो से तीन घंटे में पार हो रहा था। वहीं नेशनल हाइवें पर जाम के कारण लोग यहां से वहां अपने वाहनों को अन्य इलाकों में ले जाने का प्रयास करते नजर आए, जिससे नीलम चौक, बाटा चौक समेत बल्लभगढ़ सहित अन्य चौकों पर जाम लग गया। फ्लाईओवर का इस्तेमाल अधिक होने के कारण लोग लम्बे जाम में फंसे नजर आए। ऐसा ही यहां देखने को मिला। लोगों का कहना थ कि यह समस्या हर बारिश में होती है। जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि इस दौरान नगर निगम के बजाय ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों को जाम से मुक्त करवाने के लिए गड्ढेÞ भरने का काम भी किया और जाम से लोगों को मुक्ति दिलवाने के लिए लगातार बरसात में भी डयूटी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *