स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के तहत बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) ने मंगलवार को नूंह के आटा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जिले में एनीमिया के खतरे से निपटने के लिए जारी प्रयासों के तहत आयोजित किया गया। चूंकि नूंह में एनीमिया एक प्रमुख मुद्दा है, खासकर महिलाओं, बच्चों और किशोर लड़कियों में यह स्वास्थ्य शिविर आटा गांव के लोगो और स्थानीय समुदाय के बीच स्वास्थ्य, पोषण और प्रतिरक्षा में सुधार करने में काफी मदद करेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों और तकनीशियनों की एक टीम ने 156 लोगों की विभिन्न जांचें कीं। ग्रामीण समुदाय के बीच एनीमिया की जांच और रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ लाभार्थियों के बीच मुफ्त दवाएं, पोषण किट और प्रतिरक्षा-बूस्टर पैक वितरित किए गए। वहीं शिविर में डॉ. कपिल शर्मा एसएमओ सीएचसी नूंह ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व किया।