मुख्य मार्गों सहित छोटे रास्तों में जमा हुआ बरसात का पानी
बस स्टैंड कनीना के समीप नाला निर्माण कार्य के चलते उत्पन्न हुई अव्यवस्था
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन रूक-रूक कर हुई बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो गया वहीं घरों में पानी टपकने की समस्या आने लगी है। पानी टपकने से मकान गिरने का खतरा उत्पन्न होने लगा है। सडक़ मार्गों तथा रास्तों मे पानी जमा होने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। बारिश से तसापमन में गिरावट आने से मौसम सुहावना बन गया है। खेतो में खडी बाजरे,गवार तथा कपास की फसल में पानी लगने से उसमें रौनक छा गई है। अच्छी बारिश के बाद किसानों को फसल में सिंचाई करने से छुटकारा मिला है। कनीना में बस स्टैंड के समीप किए जा रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर अव्यवस्था बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन को त्योंहार नजदीक आने से बाजार में भीडभाड बढ रही है। जिससे सडक जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एडीओ विकास यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में 19 हजार हैक्टेयर भूमि में बाजरा, 6 हजार हैक्टेयर में गवार 7 हजार हैक्टेर भूमि में कपास तथा 98 हैक्टेयर रक्बे में मंूग की खेती गई है। बारिश होने के बाद क्षेत्र में खरीफ फसल में फायदा हुआ है। बाजरे की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना बनी हुई है। किसान फसल सिंचाई न करे।