एनएचएम कर्मचारियों ने मुंडवाया सिर
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का जहां 18वां दिन था, वहीं एचआईवी कर्मचारियों की हड़ताल का सोमवार को 12वां दिन था। लेकिन अब तक सरकार ने कर्मियों की एक नहीं सूनी है, जहां उन्होंने तीज का त्योहार हड़ताली तीज के तौर पर मनाया, वहीं सभी मंत्रियों को ज्ञापन भी सौंपे है, लेकिन सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों से कोई बातचीत नहीं की। इन कर्मचारियों ने सोमवार को बादशाह खान सिविल अस्पताल से रैली निकालते हुए बीके चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुंडन कराया। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पक्का किया जाए और सातवां वेतन दिया जाए। उनका कहना है कि सरकार मांग मान लेगी तो हड़ताल खत्म कर देंगे, लेकिन सरकार उनकी एक न सुन रही। कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना के समय उन्होंने अपनी जान को दाव में लगाकर मरीजों की सेवा की थी। लेकिन आज सरकार हमें आज दिहाड़ी मजदूर बना रही है।