मांगों को लेकर छात्र भड़के तो एबीवीपी ने जताया समर्थन

0

एबीवीपी ने अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज के नेतृत्व में अपना मांग पत्र अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद आनंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। इस प्रतिनिधि मंडल में 7 सदस्य शामिल रहें। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले लंबे समय से विश्वविद्यालय में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से स्वास्थ्य समस्याओं का विद्यार्थियों को सामान करना पड़ रहा हैं, मगर प्रशासन की नींद खुलने का कार्य नहीं कर रही, इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी विश्वविद्यालय संबंधी मांगों को रखते हुए अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उनका सौंपा है। जिसमें उन्होंने जेसी बोस विश्वविद्यालय कैंपस में जल भराव की समस्या तुरंत प्रभाव से समाधान कराया जाए।  जेसी बोस विश्वविद्यालय की कोर्स फीस को कम किया जाए। जेसी बोस विश्वविद्यालय के आसपास फैक्ट्री से होने वाले होने के कारण बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करने हेतु तुरंत ठोस कदम उठाया जाएं। जेसी बोस विश्वविद्यालय कैंपस में मूलभूत सुविधाओं की बड़ी कमी है उन्हें तुरंत प्रभाव से पूर्ण किया जाएं। जेसी बोस विश्वविद्यालय में पिछले 3 वर्षों से हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं है तुरंत प्रभाव से हॉस्टल बनाकर विद्यार्थियों को दिए जाएं। ये मांगपत्र में मांगे रखी है। उन्होंने बताया कि निम्न मांगों को ध्यान में रखते हुए अगर देखा जाए तो निश्चित रूप से वहां मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ निश्चित ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विकसित कार्रवाई करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाए अन्यथा की बातें विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसके दम मदार स्वयं प्रशासन होगा नगर मंत्री सिद्धार्थ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य युधिष्ठिर शर्मा कॉलेज उपाध्यक्ष निखिल मुकुल भारत साहिल हिमांशु आदि मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *