स्याणा में पूर्व मंत्री ने किया जनसंपर्क, राव बंशी सिंह की कार्यशैली याद कर भावुक हुए ग्रामीण

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अटेली विधानसभा के गाँव स्याणा में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। स्थानीय लोगों ने राव नरेंद्र सिंह को उनके पिता राव बंशी सिंह की परछाई बताते हुए भावुक हो गए,ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री स्व. राव बंशी सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 1991 में जब राव बंशी सिंह अटेली से विधायक बने उस समय स्याणा गाँव महेंद्रगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आता था, बावजूद उसके उन्होंने स्याणा गाँव में विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए देकर इस गाँव का मान सम्मान बढ़ाया था | जिसके फलस्वरूप 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में राव नरेंद्र सिंह को बतौर प्रत्याशी करीबन 68 प्रतिशत लोगों ने उनको आशिर्वाद रूपी मत देने का काम किया था। इस अवसर पर उपस्थित युवा वर्ग व बुजुर्गों ने  पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को आगामी विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत सहयोग देने का विश्वास दिलाया। पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश की मौजूदा सरकार हर वर्ग के साथ खिलवाड़ कर रही है , दो करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा करके सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार आज कौशल निगम की कच्ची भर्तियों के जरिए पढ़े लिखे युवाओं का शोषण कर रही है | निगम के तहत लगे कर्मियों को ना उचित वेतन मिलता है, ना पेंशन और ना ही जॉब सेक्युरिटी | यही कारण है कि आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है जिसको लेकर युवा वर्ग बेहद चिंतित है। उन्होंने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मियों को नीति बना कर उनको अपनी योग्यता के अनुसार पक्का किया जाएगा वहीं भविष्य में हरियाणा के युवाओं को कच्ची नौकरियों के जंजाल से छुटकारा दिलाने के लिए खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्तियां की जाएंगी। इस अवसर पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह, मा.कृष्ण प्रकाश, रतन सिंह सहित गाँव के सरपंच, पूर्व सरपंच , नम्बरदार सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *