मुख्यमंत्री ने फिदेड़ी पहुंच जताया गौरक्षक देवेंद्र के निधन पर शोक
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रेवाड़ी जिला के फिदेडी गांव में गौरक्षक देवेंद्र सोनू के निधन पर शोक जताने पहुंचे। गांव में मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार को सांत्वना दी और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवेंद्र गौभक्त के रूप में सदैव याद रखा जाएगा और उन्होंने पीडि़त परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाई। गौरतलब है कि फिदेडी गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच देवेंद्र सोनू को 15 जून को गौ तस्करों ने नूंह जिला में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गोली मार दी थी। गोलू लगने से घायल हुए सोनू लंबे समय तक उपचाराधीन रहे तथा 5 अगस्त को उनका निधन हो गया था। इस अवसर पर उनके साथ लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव, पीपीपी के कॉरडिनेटर डा.सतीश खोला, सुनील मुसेपुर सहित डीसी अभिषेक मीणा व एसपी गोरव राजपुरोहित मौजूद रहे।