उज्जवल भविष्य के लिए युवा वर्ग नशे से रहें दूर का दिया संदेश

0

एनआईटी फरीदाबाद को पूरी तरह नशा मुक्त करने का शुरू किया गया है पायलट प्रोजेक्ट
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने फरीदाबाद सेक्टर-21 में स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में आयोजित युवा जागृति, भारत नशा छोड़ो आंदोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईयूईएफ के अध्यक्ष डॉ जयंत चौधरी एवं जीवा सोसाइटी के प्रमुख ऋषिपाल चौहान ने किया। विक्टोरा ग्रुप के अध्यक्ष एवं ट्रि.मैन के नाम से विख्यात एस.एस. बांगा, एफपीएससी के अध्यक्ष नरेन्द्र परमार, सचिव राजदीप सिंह, श्रीराम सोसाइटी ऑफ रियल एजुकेशन की अध्यक्ष डॉ अमृता ज्योति, ऐकडेमिक डायरेक्टर श्रीमती मनीषा आनंद, सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम राठौर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से भी शिक्षक गण व अन्य संबंधित मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवि दिनेश रघुवंशी, महेंद्र अजनबी, अनिल अग्रवंशी एवं ईशान देव ने अपनी कविताओं से समस्त सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के छात्रों ने नशा मुक्ति एवं देशभक्ति कविताओं से कार्यक्रम को एक नयी ऊर्जा से भर दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने शहर की 20 कालोनियों तथा 50 गांवों को नशा मुक्त किया है। पुलिस आयुक्त ने छात्रों का आह्वान किया कि शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य ज्ञान प्राप्त कर नौकरी करना नहीं बल्कि शिक्षा का वास्तविक मतलब देशए समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाना तथा देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *