आवारा सांड़़ों की लड़ाई में बुजुर्ग की चली गई जान

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन आवारा जानवरों को सड़कों पर लड़ते देखा जा सकता है। आवारा गोवंश की वजह से कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। ऐेसा ही पाली-मोहब्बताबाद रोड पर शनिवार देर रात हुआ जहां सांड की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटन्ना के वञ्चत सांड ने सिंंग पर टांगकर पटक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। शहर मेें ऐेसा पहले भी हो चुका हैै।
यह हैै पूरा मामला: गांव आलमपुर निवासी बड़े बेटे नदीम ने बताया कि वह यहां अपने परिवार के संग रहता हैै। वह सात भाई बहन हैै, दो बहन औैर एक भाई की शादी नहीं हुई है। जिसके कारण उसके पिता 56 वर्षीय मदीन (60) पाली क्रेशर जोन में ड्राइवर की नौकरी करते थे। रोजाना की तरह शनिवार रात वह घर से ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल पर निकलते थे। मोहब्बताबाद पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर बीच सड़क दो सांड लड़ रहे थे। तभी पिता सांड से टकरा गए और वहीं सड़क पर गिर गए। एक सांड ने सींग में उठाकर उन्हें पटक दिया। घटना की सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना थी। जब तक वह पिता को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचते। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया है। मृतक मदीन के भतीजे आजाद अली ने बताया कि मोहब्बताबाद रोड पर दिनभर लावारिस पशुओं जमावड़ा लगा रहता है। सड़क पर लाइट का भी प्रबंधन नहीं है। ऐसे में रात के अंधेरे में कई बार वाहन चालक पशुओं से टकरा जा चोटिल हो रहे है। पिछले एक सप्ताह में 10 लोगों चोटिल हो चुके हैं। नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *