नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी मनीष का गांव कोटा खंडेवला पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह मेवात | जूनियर नेशनल फुटबॉल हरियाणा की फुटबॉल (डॉक्टर बी सी राय ट्रॉफी) में हरियाणा की फुटबॉल टीम की तरफ से खेलने गए मनीष का वापस गांव कोटा खंडेवला पहुंचने पर समस्त ग्रामवासी ने भव्य स्वागत किया। असम के नवागांव में आयोजित नेशनल बी सी राय ट्रॉफी 28 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक चले इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम में गांव कोटा खंडेला , नूंह जिला के फुटबॉल खिलाड़ी मनीष का शानदार प्रदर्शन रहा। हरियाणा टीम के कोच ने मनीष का अच्छा प्रदर्शन देखकर आखिरी मैच जो कि अंडमान निकोबार से था उस मैच में उसे टीम का कप्तान भी बना दिया था। इससे पहले 17 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में इनका कैंप लगा था। हरियाणा टीम ने लक्षद्वीप को 3-1 से तथा अंडमान निकोबार को 4-0 से हराया था तथा नागालैंड से 2-2 ड्रा व मणिपुर से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।फुटबॉल खिलाड़ी मनीष अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने फुटबॉल कोच पवन कुमार को देते हैं। गांव के समाज सेवी धर्मपाल राठी ने मनीष के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर सत्तते सरपंच ,देवेंद्र फौजी, कैप्टन राज, जय नारायण सूबेदार ,परमवीर सरपंच ,समय सिंह भाटी, तेजराम राठी ,किशनलाल फौजी , हरि किशन ,राकेश राठी, रामदेव राठी, प्रकाश राठी, पुन्नू ,राम सिंह उर्फ खिल्लू ,रविंद्र राठी सभी फुटबॉल खिलाड़ी तथा समस्त ग्रामवासी कोटा खंडेला मौजूद रहे।