सेक्टर 12-15 चौक पर धंसी सड़क, रास्ता किया डायवर्ट

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर 12-15 चौक पर सड़क धस गई। वहां के निवासियों ने बताया कि सुबह के समय छोटा सा गड्ढ़ा हुआ, लेकिन दोपहर तक यह होल बढ़ता गया और एक दम्पति अपने परिवार के संग कार सहित इसमें घुस गया। जिसे किसी तरह से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे के चारों तरफ घेराकर दिया और सड़क को बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया, क्योंकि गड्ढ़ा बढ़ता ही जा रहा था। ऐसे में सेक्टर-15 के निवासी और मथुरा रोड की तरफ जाने वाले लोग सभी परेशान नजर आए, क्योंकि पुलिस ने रूट कोर्ट की तरफ डायवर्ट किया था। जिस कारण उक्त रोड पर भी जाम लग गया।

वहीं दूसरी तरफ यह सड़क भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता के घर की ओर जाने वाली रोड रेडलाइट पर धंस गई और हैरानी की बात ये कि सभी जिम्मेदार विभाग एक दूसरे की गलती बताते रहे, ये गड्ढा करीब 10 फुट गहरा हुआ और इस रोड से रोजाना करीब दस से 12 हजार वाहन गुजरते है। बता दें कि सेक्टर 12 डीसी आफिस और कोर्ट से होते हुए टाउन पार्क के सामने से सेक्टर 15 की ओर यह सड़क जाती है और यहीं सड़क आगे जाकर नेशनल हाइवे से बीपीटीपी होते हुए ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ती है। रात के समय अथवा बारिश होने पर यदि कोई वाहन चालक इस रास्ते से निकलता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि नगर निगम के जेई और अधिकारी सीवरेज के ढ़क्कनों को खोलकर जांच करते रहे, लेकिन दोपहर बाद तक भी सड़क धसने के कारणों का पता नहीं लगा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *