फरीदाबाद में 11 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव : उपायुक्त

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में आगामी 11 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ हर घर तिरंगा अभियान, समाधान शिविर और इलेक्शन से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग, 12 अगस्त को स्कूल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग, 13 अगस्त को खेल एवं युवा मामले विभाग, 14 अगस्त को पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला के अमृत सरोवरों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे, जहां तिरंगा फहराया जाएगा और पेड़ भी लगाए जायेंगे। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश आॅनलाइन माध्यम से भी सुना जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर राष्ट्रीयता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिला वासियों को 11 से 15 अगस्त तक अपने घरों, संस्थानों आदि की छतों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *