अरूण योगीराज पहुंचे थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के बीच

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। रेलवे रोड स्थित होटल सरेमोनी में रामलल्ला जी की मूर्ति को साक्षात भव्य रूप देने वाले अरुण योगीराज पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो, उनके अभिभावकों व समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा फूलों की वर्षा व ढ़ोल बजा कर स्वागत किया गया।  इस अवसर पर अरुण योगीराज ने बताया की उन्हें यहाँ आकर पता चला की थैलसिमिया कितनी खतरनाक बीमारी है व इस भयानक बीमारी से बचा भी जा सकता है। उन्होंने कहा की वो समाज में थैलासीमिया के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। जो बच्चे पैदा हो चुके है उनके लिए श्री राम जी के चरणों में अरदास करेंगे कि वो स्वस्थ रहे। कमलेश डुडेजा व भगवान बतरा ने अरुण को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। थेलासीमिया संस्था के प्रधान भगवान गुलाटी बताया की अरुण को फरीदाबाद बुलाने का मुख्य उदेश्य था की अरुण को संस्था से जोड़ना ताकि वो समाज को एक सन्देश दे सके की, थैलासीमिया की जानकारी से ही थैलासीमिया पर काबू पाया जा सकता है। सभी बच्चो फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया द्वारा अरुण के हाथो उपहार दिए गए। जिन्हें पाकर वो खुश तो थे ही सबने यही कहा  की जीवन में सबसे अच्छा उपहार आज मिला है। जो भी गणमान्य लोग कार्यक्रम मे उपस्तिथ थे उनकी एक ही इच्छा थी वो अरुण योगिराज के हाथो को चुम ले। कार्यकर्म में रेनू भाटिया चेयरमैन, राजकुमार वोहरा बीजेपी जिलाध्यक्ष, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया, संजय अरोरा, सुशील भाटिया, संजीव ग्रोवर, अमित ग्रोवर, सुरेश कुमार समाज सेवक आनंद जुनेजा, नन्द प्रकाश, गुलशन भाटिया, अजय शर्मा, अंशुम शर्मा, संजय भाटिया की गरिमामय उपस्तिथि रही। अंत में फाउंडेशन अगेस्ट थैलासीमिया के महा सचिव रविंद्र डुडेजा, जे. के. भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *