वर्कओवर लोड के तले दबे हुडा कर्मचारियों ने की हड़ताल

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। वर्क ओवरलोड की मार झेल रहे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारी आज हड़ताल पर चले गए। वर्क ओवर लोड़ की वजह से एक कर्मचारी को तो ह्दय आघात लग चुका है। कर्मचारियों ने विरोधस्वरूप धरना भी दिया।

गौरतलब है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाले सैक्टरों की तकरीबन 74 हजार फाईलें है। इन फाईलों के दिन-प्रतिदिन की शिकायतों के निस्तारण के लिए 12 क्लर्कों की आवश्यकता पड़ती है। जबकि कुल आठ क्लर्क ही कार्यरत है। इसके अलावा आठ बाबूओं की भी जरूरत है। जिनमें से सिर्फ चार ही कार्यकर्ता है। कर्मचारियों की कमी की वजह से  कार्यदिवस में फाईलों का निस्तारण नहीं हो पाता है। जिसके चलते कर्मचारियों को रात-रात भर जाग कर काम करना पड़ रहा है। इसके अलावा आये दिन सस्पेंशन की तलवार भी लटकी रहती है। कर्मचारियों ने बताया कि वर्कओवर लोड़ की वजह से विश्व नामक कर्मचारियों को ह्दय आघात भी लग गया। कर्मचारियों ने हुडा प्रशासन से कर्मचारियों की संख्या पूरी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *