कर्मी की मौत का मुआवजा देगा विभाग, किया अंतिमसंस्कार
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | बिजली विभाग में तैनात सहायक लाइन मैन की मौत होने पर बिजली कर्मचारियों ने जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसमें उन्होंने जबरन काम करने और बिना तनख्वाह के काम करवाने के बाते बताई थी। जिस पर बिजली विभाग बल्लभगढ़ के एक्साइन संजय मंगला ने उच्च अधिकारियों से बातचीत की, तो विभाग के उच्चाधिकारियों ने मृतक कर्मचारियों के परिवार को मृतक की बकाया 18 माह की सैलरी देने का भरौसा दिया। एसएसबी वर्कर यूनियन को भी भरौसा दिया, जिस पर परिजन भी मान गए। वहीं उन्होंने 50 लाख मुआवजे के रुपये दिलवाने के कागजात भी जमा कर एक माह के भीतर दिलवाने का आश्वासन दिया। यूनियन को भरौसे में लेकर और यूनियन के नेताओं से विश्वास जमाकर अपनी बात को रखते हुए मृतक के परिवार को एक माह का अतिरिक्त समय लेकर बकाया भूगतान दिलाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद यूनियन के नेताओं व मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम होने दिया और उसके बाद सहायक लाइन मैन मृतक मनोज के शव का अंतिम संस्कार उनके मूल निवास स्थान सोहना में किया गया। वहीं दस लाख रुपये का चैक देने का भी आश्वासन दिया है, अंतिम संस्कार का खर्च भी देने का आश्वासन उन्होंने दिया है।