एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय ऐतिहासिक – नरेंद्र पटेल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला अध्यक्ष भाजपा नूंह नरेंद्र पटेल ने भाजपा कार्यालय झिर कमल पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नित नए आयाम स्थापित कर रही है । फिर उसमें किसानों को बोनस, मुआवजा , महिलाओं को तोहफा, हैप्पी कार्ड , ब्याज माफी योजना आदि की बात हो या फिर 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात हो । इन सब फैसलों के लिए जहां प्रदेश सरकार की पूरे भारत में तारीफ हो रही है वहीं आज एक और ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया , जिसके तहत प्रदेश के 120000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की बात सामने आई है । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा से हरियाणा की जनता में अपार खुशी का माहौल है। जल्द ही प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं । नरेंद्र पटेल ने बताया कि नायब सिंह सैनी आज भाजपा सरकार की रीती नीतियों पर चलते हुए सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए जनहित में निरंतर घोषणाएं कर रहे हैं। नायब सिंह सैनी की जनहितकारी घोषणाओं से जहां विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है ,वहीं उनकी चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी और विकास के कार्य एवं जनहित की योजनाएं निरंतर चलती रहेगी । नरेंद्र पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की जल्दी ही मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी जिले का दौरा करेंगे । नरेंद्र पटेल ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव में जिला नूहू से भी तीनों विधानसभा सीटें जीताकर भाजपा की झोली में डालने का कार्य बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं देव तुल्य जनता करेगी।