स्कूल में छात्रों को किया जागरूक

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | डीसीपी बल्लभगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत महिला थाना बल्लभगढ़ की टीम में बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों को जानकारी देते हुए बताया गया कि नशा एक गंभीर समस्या है जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकती है। नशे के दुष्प्रभाव व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन पर पड़ते हैं। इस प्रकार, नशे के दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। हमें नशे से दूर रहना चाहिए और अपने जीवन को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। नशा तस्करों के बारे में पुलिस को 90508 91508 पर सूचना देने वाले भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *