मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग आफिसरों ने भी की हड़ताल
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनएचएम और एचआईवी के कर्मियों की हड़ताल से जहां एक तरफ पहले ही शहर के आधे से अधिक सेंटरों पर ताला लग चुका है, वहीं दूसरी तरफ अब श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग आॅफिसर भी हड़ताल पर चले गए है। दो दिनों से वह भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है। जिसके कारण यहां भी मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
छायंसा गांव में मौजूद श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग आॅफिसर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल होने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इस बारे में जब नर्सिंग आॅफिसर एसोसिएशन के प्रधान रामफल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नर्सिंग आॅफिसरों को केंद्र के समान अलाउंस जोकि 7200 रुपए दिया जाना था जो अभी तक नही मिला। वह देने की मांग कर रहे है, वहीं साथ ही नर्सिंग स्टाफ के बजाय नर्सिंग आॅफिसर बोलने का अधिकार तो दे दिया, लेकिन उन्हें आज भी ग्रुप-सी से ग्रुप बी में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें भी गु्रप सी के बजाय गु्रप बी में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि वर्ना उनके नर्सिंग मेडिकल आॅफिसर आनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो जाऐंगे। हड़ताली नर्सिंग आॅफिसरों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई विचार विमर्श नहीं किया है, तो हड़ताल ऐसे ही जारी रहेंगी।