अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में होगा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
 
                City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया  कि आगामी 12 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनआईटी फरीदाबाद में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद इनाम दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनआईटी फरीदाबाद में प्रात: 10:00 बजे तक अपनी उपस्थिति देंखे। भाषण प्रतियोगिता हेतु निम्नलिखित विषय निर्धारित किए गए है, जिनमें से किसी भी एक विषय पर प्रतिभागी अपना भाषण दे सकता है। विकासशील भारत से विकसित भारत 2024 कैसे बनेगा, बजट 2024-25 के महत्त्व, स्वच्छ भारत अभियान के महत्त्व एवं फायदे, पेड़ों का पर्यावरण को स्वच्छ में क्या महत्त्व है और बेरोजगारी को स्वयं रोजगार से कैसे दूर कर सकते है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        