इसराइल चौधरी ने हथीन स्थित अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| कांग्रेसी नेता और हथीन से पूर्व प्रत्याशी इसराइल चौधरी ने हथीन स्थित अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा की भाजपा के दस साल के राज में अपराध, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है लेकिन इस जनविरोधी सरकार को जनहित से कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा की जनता अब इन्हें प्रदेश से चलता करने का मन बना चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनाने वाली है। इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर इसराइल चौधरी ने कहा की चुनावों में केवल कांग्रेस भाजपा का मुकाबला है बाकी सभी पार्टी बीजेपी की बी टीम है और बीजेपी की मदद करने और कांग्रेस की वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है लेकिन जनता सब जान चुकी है उनका कोई अस्तित्व नहीं है। 

 इसराइल चौधरी ने कहा जो कार्य भूपेंद्र हुड्डा की दस साल की सरकार में हुए थे उनके बाद भाजपा ने अपने दस साल के कार्यकाल में कोई काम नही किए। अब जनता उनसे हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा की इस सरकार में प्रत्येक वर्ग त्रस्त है युवाओं के पास रोजगार नही है, किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की हथीन क्षेत्र में कोई एक काम भाजपा नही गिनवा सकती जो उसने जनहित के लिए किया हो कोई कॉलेज, अस्पताल या फिर कोई अन्य योजना हमारे क्षेत्र में नही आई। यहां लोग बिजली, पानी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से भी वंचित है किसानों को हजारों एकड़ जमीन सेम की समस्या से बर्बाद हुई पड़ी है। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को सेम की समस्या से निजात दिलाता जायेगा। युवाओं को पहले की तरह रोजगार मिलेंगे और महंगाई व अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। इनेलो बसपा गठबंधन को लेकर इसराइल चौधरी ने कहा की चुनावों में केवल कांग्रेस भाजपा का मुकाबला है बाकी सभी पार्टी बीजेपी की बी टीम है और बीजेपी की मदद करने और कांग्रेस की वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है लेकिन जनता सब जान चुकी है उनका कोई अस्तित्व नहीं है। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हर्ष कुमार को लेकर उन्होंने कहा की कांग्रेस बड़ी पार्टी है सभी का स्वागत है लेकिन टिकट के लिए पार्टी पैमाने देखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *