ऐतिहासिक सीही गांव में व्याप्त समस्याओं के चलते लोगों का जीना दुश्वार: सुमित गौड़

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | बाबा सूरदास की जन्म स्थली गांव सीही के लोग मूलभूत सुविधाओं के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। फरीदाबाद विधानसभा 89 के अंतर्गत आने वाले इस गांव के लोग पीने के पानी, टूटी सडकें, ओवरफ्लो सीवरेज और बिजली की समस्या से खासे परेशान है, शिकायतों के बावजूद इनकी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ। लोगों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ ने गांव में जाकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और यहां व्याप्त समस्याओं का स्वयं जायजा लिया।

इस मौके पर सीही गांव के चौधरी रघुबीर सिंह ठेकेदार, पंडित मोतीलाल शर्मा, देव पंडित, दिनेश वत्स, तुषार वत्स, कुलदीप तेवतिया, सरला, भानू, ओमपाल, नरेश देशवाल, कृष्णा शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सुमित गौड़ ने कहा कि फरीदाबाद का यह ऐतिहासिक गांव, जिनका नाम महाभारत काल के पांच गांवों में शुमार है, आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस गांव ने जिले को सांसद, विधायक और पार्षद दिए, लेकिन इस गांव की समस्याएं किसी ने हल नहीं करवाई, जबकि इस गांव के लोग फरीदाबाद में सांसद से लेकर विधायक और पार्षद बनाने में अह्म भूमिका निभाते है। श्री गौड़ ने समस्याओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को फोन करके हडकाया और समस्याओं के समाधान को कहा। यहां के सबसे प्रमुख प्राचीन शिव मंदिर में बिना बारिश के एक-एक फुट सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है, इसके चलते यहां आने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियां पेश आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों में यहां विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगीए समस्याएं बढ़ी है, उनका समाधान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *