एफआरयू दो में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट वार्ड का एचएम ने किया लोकार्पण

0

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | सेक्टर 3 स्थित सरकारी अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में जिला सिविल सर्जन डॉ सविता यादव और विशिष्ट अतिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा थे। उनके संग ही डिप्टी सीएमओ डॉ रचना के अलावा डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश श्योकंद व डॉ आशिमा, डॉ सोनम, डॉ अर्चना, डॉ संगीता भी उपस्थित रहे। अस्पताल की इंचार्ज डॉ मीनाक्षी ने अतिथियों का स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई और स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट वार्ड का लोकार्पण किया गया।

बता दें कि बल्लभगढ़ के सेक्टर तीन स्थिति स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में नवजातों के लिए 12 बेड लगाए गए हैं, जिसमें पांच फोटो थेरेपी मशीन भी उपलब्ध कराई गई है, बच्चों की देखरेख करने वाले तीन डॉक्टरों की भी तैनाती इसमें की गई है। जन्म के समय बच्चों के अस्वस्थ होने की अवस्था में उन्हें इस स्पेशल केयर यूनिट में रखा जाएगा, अभी तक यह व्यवस्था इस अस्पताल में नहीं थी तो ऐसे अस्वस्थ पैदा होने वाले बच्चों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया जाता था। अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न के लिए 12 बेड उपलब्ध किए जाने पर सभी डॉक्टरों ने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता और उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया है। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा की हरियाणा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रदेश के विकास के लिए पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रही है उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो रही हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ सविता यादव ने कहा कि जन्म के समय बच्चों को पीलिया होने की अवस्था में इलाज के लिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब सेक्टर 3 के प्रथम रेफरल यूनिट में यह सुविधा शुरू कर दी गई है उसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य पारस जैन, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रवक्ता जोगेंद्र रावत और राजकुमार शर्मा भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *