सरकार की सदबुद्वि के लिए एनएचएम कर्मचारियों ने किया 11वें दिन उपवास
कर्मियों ने उपवास रखकर पक्का करने की उठाई मांग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनएचएम के तहत काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का धरना प्रदर्शन 11वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। जहां 11वें दिन करीब 15 से 20 कर्मचारियों ने सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ से उपवास करके कामना की, कि वह सरकार को सदबुद्वि दे कि, कर्मचारियों को पक्का करे। क्योंकि 11वें दिन भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पक्का करने की मांग उठाई। इस दौरान एनएचएम के संग एचआईवी कर्मचारी भी धरने में शामिल रहे। उनका धरना भी पांचवें दिन में पहुंच गया, जहां उन्होंने भी सरकार से पक्का करने की मांग को उठाया है।
हड़ताल रहेगी जारी: एनएचएम कर्मियों का जहां हड़ताल का 11वां दिन था और वहीं एचआईवी कर्मचारियों की हड़ताल का पांचवां दिन था। सभी कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप उपवास रखा और पक्का करने की मांग को उठाया। कर्मियों ने बताया कि उन्होंने आज उपवास रखा है ताकि सरकार को भगवान भोलेनाथ पक्का करने की सदबुद्वि दे सके। उन्होंने कहा कि थाली चिमटा बजाकर, शव यात्रा निकालकर, पुतला दहन करना, हवन यज्ञ के इलावा मंत्रियों का घेराव भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद सरकार की कान पर जूं तक नही रेंग रही है। इसलिए अब भगवान भोले का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जब तक सरकार लिखित में उन्हें पक्का नही करती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।