छात्रों को नशे के दुष्परिणाम व यातायात नियमों बारें किया जागरुक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | पुलिस टीम ने ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के दौरान राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी-5 और ओल्ड फरीदाबाद के एसपीसी के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उत्तरदायित्व, अनुशासन और नागरिक जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। एसपीसी कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल और युवाओं के बीच की दूरी को कम करना है। यह छात्रों को समाज में पुलिस की भूमिका के बारे में बेहतर समझ विकसित करने और सामुदायिक सुरक्षा पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को ट्रैफिक प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और कानून व्यवस्था की मूल बातें की जानकारी दी गई।