कनीना तहसील कार्यालय में दुलीचंद ने संभाला ऑफिस कानूनगो का कार्यभार

Oplus_0
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | तहसील कार्यालय में कार्यरत ऑफिस कानूनगो दुलीचंद ने विधिवत रूप अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व यहां पर जोगेंद्र सिंह कार्यरत थे। जिनकी हाल ही में अटेली तहसील कार्यालय में बदली हो गई। उनके स्थान पर ऑफिस कानूनगो के रूप में दुलीचंद को नियुक्त किया गया है। जिन्होंने राजस्व विभाग के फिल्ड कानूनगो औमप्रकाश, राजसिंह चौहान, पटवारी प्रदीप कुमार, अनूप सुहाग, मंजीत सिंह, विक्रम सिंह, अशोक कुमार की उपस्थिति में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।