युवा देश की धरोहर, नशे से आजादी के लिए करें प्रयास: डॉ अशोक

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। एक नई सोच और विचारधारा के साथ युवा मिलकर एकजुटता के साथ नशे रुपी नाग का फन कुचलने के लिए तैयार हो जाएँ। युवा देश का भविष्य और धरोहर हैं। आज देश स्वतंत्र हो गया है लेकिन नशे से आजादी प्राप्त करना शेष है। हमें केवल युवाओं से यह आशा है और वो ही इस कार्य को कर सकते हैं। जो व्यक्ति 40 पार कर चूका है और नशा करता है उसको कहने का कोई लाभ नहीं लेकिन इसका अभिप्राय यह नहीं है कि वो नशामुक्त नहीं हो सकता। आज नशे का शिकार व्यक्ति हर आयु वर्ग का है और आपके फरीदाबाद में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सेक्टर 14 में नशें के विरुद्ध उपचार संभव है और वो भी निशुल्क। वास्तव में नशा करने वाला व्यक्ति बीमार है। वह मानसिक रोगी है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहे। वे प्रात:  साइकिल पर नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर निकले हुए थे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिदेर्शों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हो रहे हैं। एक जागरूकता कर्यक्रम के अंतर्गत वे अनेक स्थानों पर गए और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूरो द्वारा न केवल अपराधियों को पकड़ा जा रहा है अपितु जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का भी निशुल्क उपचार कराया जा रहा है। डॉ वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा हजारों लोगों का निशुल्क उपचार भी कराया जा चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *