43 वर्षों से पार्टी की सेवा करने वाले को टिकट नहीं मिली तो पार्टी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : ग्रामीण
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। कोसली विधान सभा के गांव बटोड़ी एवम बास में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवम भाजपा के कोसली से संभावित प्रत्याशी रामपाल यादव के समर्थन में दोनो गांवों के मौजिज लोगों एवम युवाओं ने अपने अपने गांव में आवश्यक बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने रामपाल यादव को भी आमंत्रित किया। बटोड़ी गांव में ग्रामीण चौपाल पर आयोजित बैठक में उपस्थित सैंकड़ों लोगों के समक्ष श्री यादव ने अपने पिछले 43 वर्षों के संघ एवम पार्टी के प्रति समर्पण, सेवा भावना, निष्ठा एवम मेहनत की विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने पिछले तीन चुनावों से पार्टी द्वारा दिए गए अगली बार के आश्वासन का जिक्र भी किया। उन्होंने अपनी कार्यशैली एवम वर्षों की मेहनत के बल पर इस बार चुनाव अवश्य लड़ने के मंसूबे की चर्चा उपस्थित गणमान्य लोगों से की। उपस्थित सभी ने सर्व सम्मति से एक मत होकर रामपाल यादव को अपना पूर्ण समर्थन एवम आशीर्वाद देने का आश्वासन दिया। सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन, पूर्व सरपंच हकीकत राय, पूर्व मुख्य अध्यापक प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, युवा जगबीर ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी लोग इस चुनाव को मिलकर लड़ेंगे। उपस्थित जनसमूह ने कहा कि गांव का बच्चा बच्चा रामपाल के साथ है। पूर्व कप्तान जयराम शर्मा, शहजाद सिंह, महावीर सिंह, धर्म सिंह, शेर सिंह आदि ने कहा कि रामपाल यादव ने हमेशा ही गांव एवम इलाके के हित की लड़ाई लड़ी है। सब मिलकर चुनाव प्रचार में तन मन एवम धन से मदद करेंगे। ये चुनाव प्रत्येक गांववासी का चुनाव होगा। गांव से हर व्यक्ति अपनी रिश्तेदारियों में संपर्क कर सहयोग, समर्थन के साथ वोट की अपील भी करेंगे। सभी दिन रात मेहनत कर टिकट के लिए भी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर मांग करेंगे। यदि पार्टी ने पुराने एवम अनुभवी कार्यकर्ता को ईमानदारी से टिकट दिया तो भाजपा की झोली में कोसली सीट को डालने का काम करेंगे। किंतु यदि किसी कारणवश पार्टी ने 43 वर्षों से मेहनती कार्यकर्ता की अनदेखी की तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दोनों गांवों के लोग उस सूरत में भी रामपाल के साथ खड़े मिलेंगे। इसके उपरांत सभी एकत्रित होकर बास गांव में समर्थन के लिए गए। बास गांव में पहुंचने पर पूर्व सरपंचों, मौजिज़ लोगों एवम युवाओं में पगड़ी एवम स्मृति चिन्ह देकर रामपाल यादव का स्वागत एवम सम्मान किया। उपस्थित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने बटोड़ी के लोगो द्वारा रामपाल के समर्थन एवम सहयोग की अपील पर, तन मन धन से सहयोग का आश्वासन ही नही दिया। बल्कि कहा कि बास और बटोड़ी गांव की पंचायतें बेशक अलग हों, भाईचारा आज भी कायम है। बास सरपंच जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच लखीराम, मनोज कुमार, पूर्व पंच लाल सिंह, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार आदि ने कहा कि बटोड़ी वाले हमारे बड़े भाई हैं, हम उनके साथ हैं। गांव का हर व्यक्ति रामपाल बनकर चुनाव लड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव बटोड़ी ने किया।