रक्षाबंधन से पहले डंपर की टक्कर से पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। जहां एक तरफ रक्षाबंधन को कुछ समय शेष रह गया है और बहनें अपने भाईयों की लम्बी उम्र की दुआएं मांगती है और इस रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां शहर में धूमधाम से मनाने के लिए बहने तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी जिले हरकेश नगर पल्ला इलाके में पांच बहनों के इकलौते भाई की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। तभी एक तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक डंपर चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौक हो गई। पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी तरफ गुस्साएं परिजनों व पड़ोसियों ने पल्ला नहर बाइपास रोड को जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक 16 वर्षीय किशोर कृष्णा उर्फ कालू अपने परिवार के संग हरकेश नगर में रहता था। वह अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था। पल्ला नहर बाइपास रोड पर जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर तत्काल प्रभाव से मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू के शव को बीके सिविल अस्पताल नहीं पहुंचाया। मृतक के शव को आॅटो में डालकर बीके सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने डंपर चालक को मौके से भगा दिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला डंपर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया था। उसके पीछे आ रहे दो डंपरों ने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी दो डंपरों को जाने दिया। लोगों ने बताया कि तीन डंपर एक के बाद एक आ रहे थे। तभी एक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से डंपर चलाते हुए किशोर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डायल 112 के पुलिसकर्मी विजय कुमार ने बताया कि विधायक से जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को आॅटो की मदद से बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। विजय कुमार ने बताया कि मौके पर खड़े दो डंपरों को एहतियात के तौर पर जाने दिया। ताकि भीड़ उन डंपरों और डंपर चालकों को कोई नुकसान ना पहुंचाने पाए। वहीं अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *