पुलिस अधीक्षक ने किया कनीना सदर थाने का निरीक्षण
पुलिस कर्मचारियों को मदों के निस्तारण करने सहित दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने सदर थाना कनीना का निरीक्षण कर साफ–सफाई, रिकार्ड, मालखाने का अवलोकन पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सहित पुलिस कर्मचारियों को लंबित चल आ रहे केसों का निपटान करने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाने से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन कर उनमें पायी गई कमियों का निराकरण एवम् प्रविष्टि करने के निर्देश दिये। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस–पब्लिक के बीच समन्वय बनाए रखने का भी निर्देश दिया, ताकि दोनों एक दूसरे का सहयोग करते रहें। एसपी ने थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार से थाने के विभिन्न मामलों और अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। एसपी ने गश्त व वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाने का रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, मेस आदि का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के रिकॉर्ड रूम को चेक कर रखरखाव की स्थिति देखी।
इसके उपरांत पुलिस कप्तान के द्वारा थाने के अभियोगों की जानकारी लेते हुए संबंधित अनुसंधान अधिकारियों से तत्परता से निदान के निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षक मुकेश कुमार से थाने के रजिस्टर, अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की जानकारी ली। थाना परिसर में पेंडिंग मदों एवम् वाहनों के निस्तारण की स्थिति के बारे में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली एवं निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। थाना परिसर की साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों के मैस में भ्रमण पर साफ-सफाई की व्यवस्था जांची। निरीक्षण के दौरान थाना सदर कनीना के पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।