आपरेशन स्माईल अभियान में भीख मांगते हुए 147 बच्चों को किया रेस्क्यू 

0

50 गुमशुदा बच्चों को किया तलाश, अनाथ आश्रम व बाल गृह में रह रहे 18 बच्चों को भेजा परिजनों के पास 
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | हरियाणा सरकार के द्वारा 1 जुलाई से आपरेशन स्माईल के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा-निदेर्शानुसार पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की टीमों ने भीख मांगते हुए 147 बच्चों को रेस्क्यू किया है तथा 103 गुमशुदा पुरुष, महिला व बच्चों को किया तलाश करके परिजनों से मिलाया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा जुलाई माह में विशेष अभियान आपरेशन स्माईल चलाया गया है। इस अभियान के दौरान अपराध शाखा कैट ने भीख मांगने वाले 147 बच्चों को रेस्क्यू कर बच्चो व उनके परिजनों के सीडब्ल्यूसी के समक्ष कथन दर्ज कराए। सीडब्ल्यूसी के चेयरमेन ने परिजनों को अपने बच्चो की पढ़ाई कराने के लिए पे्ररित किया। अधिकतर बच्चो की उम्र 5 साल से 15 साल तक थी।

इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गुमशुदा हुए 50 नाबालिक बच्चों व 53 महिला, पुरुष को तलाश किया, साथ ही 18 ऐसे बच्चे जो अनाथ आश्रम व बाल गृह में रह रहे थे उनके परिजनों की तलाश करके हवाले किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *