जिला के ग्रामीण अंचल में स्वतंत्रता दिवस तक विशेष सफाई अभियान

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में  स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने के लिए आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह बात  सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान ने कही। उन्होंने कहा कि साफ और स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए ग्रामवासियों को इस सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी है और न किसी और को फैलाने देनी है। उन्होंने ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे का मंत्र दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत नरियाला एवं मंधावली में स्कूली छात्र-छात्राओं व अन्य ग्रामवासियों के लिए शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर स्वच्छ भारत बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान इन ग्राम पंचायतों में कूड़े के ढेरों को हटाया गया तथा स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वयं सहायता समूहो, आशा वर्करों एवं स्वच्छता ग्राहियों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान तालाब एवं जोहड़ों की महत्तवता एवं उनकी साफ-सफाई के के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया तथा शौचालय का प्रयोग एवं रखरखाव, कूड़े करकट का घरेलू व सामुदायिक स्तर पर उचित प्रबंधन तथा गंदे पानी के उचित निपटान के तौर तरीकों पर भी ग्रामवासियों को जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *