रामपाल यादव ने कोसली विधान सभा के गांवों का किया दौरा

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल यादव ने कोसली विधान सभा के चौकी नंबर 1, जीवड़ा, कुमरोधा, रसूली, एवम जाडरा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रचार करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने सभी वर्गो को साथ लेकर चलने का कार्य किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाएं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत, विकलांगता पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। श्री यादव ने गावों के लोगों को भरोसा दिलाया की प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार फिर से भाजपा सरकार आप सबके सहयोग से बनेगी । श्री यादव ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो 24 घंटे लगातार देश हित मे कार्यों में लगे रहते हैं । किसानों को उनका सम्मान सिर्फ भाजपा ने दिया है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमे 14 फसलों की एमएसपी पर खरीदी की जाती है। अगर किसी ने किसानों का ध्यान रखा है तो वो है भाजपा सरकार। आने वाले समय भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास बनाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 43 वर्षों में गांव गांव जाकर पार्टी को बढ़ाने का काम किया है। यदि पार्टी ने उन्हें मौका दिया और आप सभी ने अपना आशीर्वाद दिया तो वे इस क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ कृष्णस्वरूप, लाल सिंह थानेदार, शमशेर सिंह, श्योताज सिंह, मुकेश, घनश्याम, नथु सिंह, महेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, सत्यनारायण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *