हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा 4 अगस्त को फिरोजपुर झिरका में करेंगे शिरकत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा के 10 वर्षों के शासन में हरियाणा अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है , प्रदेश सरकार द्वारा 10 वर्षों में हरियाणा में किए गए कार्यों का हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा का आयोजन 4 अगस्त फिरोजपुर झिरका में होने जा रहा है । जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य रूप से शिरकत कर भाजपा सरकार से 10 वर्षों तक शासन करने के बाद 15 प्रश्नों के सवाल कर जवाब मांगने का काम करेंगे। यह जानकारी फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान इंजीनियर ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
विधायक ममन खान ने कहा कि भाजपा सरकार 10 वर्षों में हरियाणा में शासन कर रही है कांग्रेस पार्टी 10 वर्षों का लेखा-जोखा मात्र 15 सवालों के जरिए कांग्रेस पार्टी से मांग रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी नंबर वन पर है 40 प्रतिशत युवा हरियाणा का आज बेरोजगार है। हरियाणा प्रदेश का नाम कभी दूध दही के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था। आज वह हरियाणा नशे के कारोबार के लिए प्रसिद्ध हो रहा है । आज उड़ता पंजाब नहीं, उड़ाता हरियाणा ,उड़ता मेवात बनता जा रहा है। मेवात के बढ़कली चौक, पुनहाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका सहित नूह के सभी मुख्य चौक चौराहों पर नशीली दवाओं को खुलेआम युवाओं को परोसा जा रहा है। भाजपा सरकार में पूरे हरियाणा में असुरक्षित वातावरण दिया जा रहा है । गैंगस्टर जहां देखो वहां मासूम लोगों को अपनी गोलियों का शिकार बना रहे हैं। प्रदेश सरकार हाथ पैर हाथ डरे बैठी है । इसके अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल की सुविधा से पूरा हरियाणा प्रदेश परेशानी झेल रहा है , बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के पेंशन काटे जा रही हैं । वहीं गत 10 वर्षों के शासनकाल में 50 से बड़े घोटाले कई हजार करोड़ के भाजपा सरकार द्वारा किए गए हैं। मामन ने कहा कि इसके अलावा भाजपा काल किसानों के लिए काल बनकर आया है। विधायक ने कहा कि भाजपा कहती है कि उसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जबकि वर्ष 2014 से 2019 में जो चुनावी मेनिफेस्टो उन्होंने लागू किया था उसे भी आज तक पूरा नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी एक कानून बनाने की मांग करती है जिससे मेनिफेस्टो लागू नहीं करने वाले पार्टी पर कार्रवाई संभव हो। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के भी मेवात में हालात बद से बदतर है। कांग्रेस के शासनकाल में बनाए गए नलहड़ मेडिकल हॉस्पिटल, मांडीखेड़ा हॉस्पिटल में रेबीज के इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं होते। आलीशान बनाई गई इन अस्पताल को भाजपा सरकार ने रेफर का केंद्र बना दिया है। जिससे सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ में कौशल रोजगार के माध्यम से युवाओं को बेरोजगार करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। विधायक ने कहा कि हरियाणा सहित क्षेत्र के सरपंचो, अध्यापकों , आंगनबाड़ी वर्करो सहित कर्मचारी संघ के नेता और कार्यकर्ताओं पर पंचकूला में बुलाकर लाठियां भांजी गई। शिक्षा तंत्र भाजपा शासन में पूरी तरह बर्बाद हो गया है। क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों से अध्यापक नदारत है । 300 बच्चों पर एक या दो अध्यापक कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है । जिसका जवाब कांग्रेस पार्टी द्वारा 15 सवालों के जरिए मांगा जा रहा है।
विधायक मामन खान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों से पहले कलम से यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल, नेशनल 248 जिला मुख्यालय से बॉर्डर राजस्थान तक मार्ग को फोर लाइन करने का कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ साकिर पूर्व सरपंच माहोली वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।