बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सैन्टर, स्कूल को करें सील: मोना श्रीनिवास
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास द्वारा नगर निगम के सभी संयुक्त-आयुक्तों को आदेश दिये गये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध बनी बेसमेंट को चिन्हित करें तथा जिन बेसमेंट में कोचिंग सैन्टर, स्कूल आदि चल रहे है उन पर सख्त कार्यवाही करें।
इसी श्रृंखला में निरन्तर कार्यवाही करते हुऐ आज ओल्ड फरीदाबाद के अशोका इन्कलेव पार्ट.1 में गलैक्सी टूटोरियल नामक कोचिंग सैंटर को सील किया गया। इसी प्रकार एनआईटी-3 के बेसमेंट में चल रही 08 इकाईयों को सील किया गया जिसमें होटल, सपा सैंटर, लाईब्रेरी तथा कोचिंग सैंटर आदि शामिल है।
निगमायुक्त के आदेश पर सभी संयुक्त आयुक्तों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी इकाईयों को चिन्हित करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।