आज के छात्र, कल देश का भविष्य बनेगें: बबली

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर-41 फरीदाबाद स्थित श्री चैतन्य टेक्नो विद्यालय ब्रांच में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनैना तोमर ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

वहीं विद्यालय के छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे सब अपने निधारित कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। विद्यार्थियों को चार सदनों में बांटा गया है। समुराईस, स्पार्टन्स, वाइकिंग्स व नाइट्स। इन्हीं सदनों में से चयनित विद्यार्थी छात्र परिषद के सदस्य तथा कैप्टन बनें। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य बनेगें। आप छात्रों में से ही कोई डाक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर, खिलाड़ी, आईपीएस, आईएएस व बड़े-बड़े पदों को अपनी सेवाऐं देकर देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगें। बबली के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनैना तोमर, विद्यालय के क्षेत्र प्रभारी अंशुल सक्सेना, सहयोगी शंशाक सक्सेना, डीन सोनिया मैडम, प्राइमरी इंचार्ज सीमा मैडम व प्री.प्राईमरी इंचार्ज अर्चना मैडम जो इन सभी ने मिलकर छात्र-छात्राओं को सैरो व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के उच्चाधिकारियों ने सभी छात्र-छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता कठिन है, लेकिन इसी राह पर चलते हुए हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *