ग्रामीणों ने लिया हार का बदला चुकाने का प्रण
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। राष्ट्रीय नवचेतना मंच के कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम दास चौहान की अध्यक्षता में धारुहेड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भुडला से ब्लॉक समिति मेंबर नवल सिंह छावड़ी, डूंगरवास से ब्लॉक समिति मेंबर प्रतिनिधि राजेश यादव, गुर्जर घटाल से ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज तोंगड़ रहे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक जननेता विजय सोमाणी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी आम आदमी को जागरूक करें। क्योंकि अबकी बार जो लोग कई बार विधायक व सांसद बन चुके हैं। उनकी आप क्षमताएं देख चुके हैं। उन लोगों ने समाजहित की बजाय अपने परिवार, रिश्तेदारों की भलाई तक सीमित रहने का काम किया हैं। भारत सरकार व राज्य सरकार से आने वाली विकास की धनराशि को तथाकथित विधायक, सांसद और उनके चहेते, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुछ अधिकारीयों व ठेकेदारों की मिलीभगत से उस धनराशि को खुर्द-बुर्द कर दिया जाता है। आने वाला 2024 विधानसभा चुनाव में विजय सोमाणी की मदद करने का उपस्थित जनसमूह ने भरोसा दिलाया व एक प्रस्ताव पारित किया कि अबकी बार जनहित में बिना किसी गुटबाजी, जातिवाद के हम इस बार हार का बदला चुका देंगे।
ब्लॉक समिति सदस्य नवल सिंह छाबड़ी ने गांव भुडला, संगवाडी, लादुवास गुर्जर व साल्हावास की जिम्मेदारी ली। इसी प्रकार राजेश यादव ने डुंगरवास, रसगण और निखरी की व मनोज तोगड़ ने गुर्जर घटाल, अकेड़ा नारायण विहार के बूथ की जिम्मेवारी ली। इस मौके पर जैलदार प्रतिनिधि ने आश्वासन दिलाया कि हम सोमाणी साहब को धारुहेड़ा मंडल से जीत कर भेजेंगे चाहे दो वोट से।
इस मौके पर रॉकी, विकास कुमार, अजय शर्मा, शीशपाल यादव, राकेश यादव, अशोक पंच व जैलदार परिवार की विशेष तौर पर उपस्थित रही।