ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा होनी चाहिए चाक चौबंद, कैमरे रहने चाहिए एक्टिव : डीसी

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन-शिव चौक पर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का प्रथम लेवल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा सहित सीसीटीवी कैमरों, साफ सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से चेक किया। 

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा चाकचौबंद होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिव रहें। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। डीसी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगिशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों की पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की भी गहनता से जांच की। उन्होंने एफएलसी रूम में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सीटीएम लोकेश कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव अजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *