32 वर्षों से कांवड़ ला रहे शिव भक्त कपिल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी से लगभग 700 किलोमीटर दूर उत्तराखंड स्थित गौमुख, जहां से गंगा की पवित्र धारा निकलती है वहां से रेवाड़ी के कपिल शर्मा वहां से कांवड़ लेकर वीरवार को रेवाड़ी पहुंचे। कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने गुरुपूर्णिमा के दिन 21 जुलाई को गौमुख से इस पवित्र कांवड़ को कंधे पर उठाया था। जिसे झुलाते हुए आज 12 दिन की पैदल यात्रा कर रेवाड़ी पहुंच गया हूँ व कल प्रातः शिव रात्रि को नसिया जी के पास बने शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। हम आपको बतां दें कपिल चन्द शर्मा राम लीला के बेहतरीन कलाकार हैं जो कई वर्षों तक राम, श्रवण कुमार व दशरथ का अभिनय करते रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से मुझे शक्ति मिलती है। जब तक भोलेनाथ चाहेंगे इसी प्रकार कांवड़ लाता रहूंगा।