रेवाड़ी में हुआ महिला जैन मिलन ‘त्रिशला’ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। भारतीय जैन मिलन की प्रथम क्षेत्रीय कार्यकारिणी की सभा, कार्यशालाऔर महिला जैन मिलन ‘त्रिशला’ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार, 28 जुलाई 2024 को प्रणम्य सागर मांगलिक भवन, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, नसियां जी के प्रांगण में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर अजित प्रसाद जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर नरेश चंद्र जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर विनोद जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर महंत जी जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिवीर जय कुमार जैन, राष्ट्रीय मुख्य महिला संयोजिका अतिवीरांगना सरिता जैन, राष्ट्रीय मुख्य युवा संयोजक अतिवीर राजीव जैन, राष्ट्रीय महिला शिक्षा संयोजिका अतिवीरांगना राखी जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर एस. के. जैन एडवोकेट, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीरांगना नेहा जैन, क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर पियूष जैन, क्षेत्रीय महिला संयोजिका अतिवीरांगना शशि जैन, वीरांगना सुनीता जैन, रेवाड़ी शाखा अध्यक्ष वीर अरुण जैन, उपाध्यक्ष वीर राजेंद्र जैन, मंत्री वीर अमित जैन, कोषाध्यक्ष वीर सुनील जैन सह मंत्री वीर नितेश जैन एवं रेवाड़ी की दोनों शाखाओं के लगभग 50 सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे वर्तमान शासन नायक 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवं महावीर प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत उदबोधन, क्षेत्रीय मंत्री द्वारा प्रगति प्रतिवेदन, शाखा विस्तार पर विस्तृत चर्चा, 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा, क्षेत्रीय अधिवेशन व महिला/युवा सम्मेलन पर चर्चा हुई।

दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में महिला जैन मिलन ‘त्रिशला’ रेवाड़ी शाखा की शाखा अध्यक्ष – वीरांगना अलका जैन, शाखा उपाध्यक्ष वीरांगना सुनीता जैन एवं वीरांगना अनामिका जैन, शाखा कोषाध्यक्ष वीरांगना गोपाली जैन, शाखा मंत्री – वीरांगना निशा जैन, शाखा सह-मंत्री – वीरांगना आशा जैन एवं वीरांगना आशु जैन, शाखा प्रचार-प्रसार मंत्री – अतिवीरांगना नेहा जैन एवं उपस्थित अन्य सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर नरेश चंद्र जी जैन ने नवीन शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

अरिहंत स्तुति के साथ समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *