इंडरी डंपिंग यार्ड हवा-हवाई, कांग्रेस विधायक तलाश रहे है खोई हुई जमीन: भाजपा जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा
मेडिकल कॉलेज को इंद्री गांव से उठाकर नल्हड़ में बनवाने के दाग को धोना चाहते हैं डंपिंग यार्ड की आड़ में जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं कांग्रेसी विधायक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | इंडरी गाँव में डंपिंग यार्ड बनाने की बातें कोरी हवा-हवाई हैं। कांग्रेस विधायक डंपिंग यार्ड की आड में अपनी खोई जमीन तलाश रहे है। यह कहना भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने बीते पांच साल में नूंह विधानसभा क्षेत्र की कभी सुध नहीं ली। इसलिए अब वे डंपिंग यार्ड की कोरी बातों को उठाकर अपनी खोई जमीन तलाश रहे है। जबकि सरकार की नूंह क्षेत्र के किसी भी गाँव में डंपिंग यार्ड बनाने की योजना नहीं है। इस संदर्भ में इंडरी ग्राम पंचायत से भी कोई बातचीत नहीं है। कांग्रेस विधायक सिर्फ अपनी खामियां छुपाने के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज को इंद्री गांव से उठाकर नल्हड़ में बनवाने के दाग को धोना चाहते हैं की जनता सब समझ चुकी है आने वाले चुनाव में इंद्री ब्लॉक की जनता मेडिकल कॉलेज का बदला चुनाव में देगी कांग्रेसी विधायक डंपिंग यार्ड की आड़ में जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी नूंह विधानसभा की सुध नहीं ली। भाजपा जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा
ने कहा कि नूंह ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में भाजपा की एकतरफा लहर है। भाजपा के विकास कार्यों से आमजन खुश है। कांग्रेस पार्टी आपसी लड़ाई में मस्त है।